Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने पीएम मोदी के कहा धन्यवाद, बोले- वे भी मान चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा के रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पीएम मोदी के अंदरूनी कलह वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर पीएम मोदी को धन्यवाद भी बोला है।
दरअसल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं विशेष तौर पर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं.. क्योंकि, प्रधानमंत्री जी समेत BJP नेता अपने काम तो बता नहीं पा रहे हैं
बल्कि इस बात की ज्यादा चिंता हैं कि कांग्रेस से कौन मुख्यमंत्री बनेगा। इसका मतलब साफ है कि वे (PM) भी मान चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आ रही है।
मैं विशेष तौर पर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं। क्योंकि, प्रधानमंत्री जी समेत भाजपा नेता अपने काम तो बता नहीं पा रहे हैं बल्कि इस बात की ज्यादा चिंता हैं कि कांग्रेस से कौन मुख्यमंत्री बनेगा।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 29, 2024
इसका मतलब साफ है कि वे भी मान चुके हैं कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आ रही है। pic.twitter.com/d1nUgcuLOu
मैं विशेष तौर पर प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं। क्योंकि, प्रधानमंत्री जी समेत भाजपा नेता अपने काम तो बता नहीं पा रहे हैं बल्कि इस बात की ज्यादा चिंता हैं कि कांग्रेस से कौन मुख्यमंत्री बनेगा।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 29, 2024
इसका मतलब साफ है कि वे भी मान चुके हैं कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आ रही है। pic.twitter.com/d1nUgcuLOu
बता दें कि एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह चल रही है। हर कोई हरियाणा में मुख्यमंत्री पद के लिए लाइन में है। इसमें उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘बापू’ और ‘बेटा’ भी दौड़ में हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे वोटिंग का दिन नजदीक आ रहा है, कांग्रेस का पतन हो रहा है। पीएम ने ये भी कहा था कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह हरियाणा में भी कांग्रेस के झूठ का गुब्बारा फूट जाएगा।