Haryana District Education Officer:हरियाणा में 6 जिलों के शिक्षा अधिकारियों शोकॉज नोटिस जारी, जानें वजह
Updated: Jan 25, 2025, 07:48 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana District Education Officer: हरियाणा के 6 जिलों के शिक्षा अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस स्कूल शिक्षा निदेशालय ने भेजा है। 2 दिन के अंदर ही उनसे जवाब तलब किया गया है।
इन अधिकारियों ने 9वीं से लेकर 12वीं तक के SC, BC(A) और BPL स्टूडेंट्स के वजीफा योजना के लिए अटेंडेंट सही ढंग से अपडेट नहीं की। इस कारण उन्हें वजीफा नहीं मिला और काफी दिक्कत झेलनी पड़ी।
इस बारे में निदेशालय ने अधिकारियों को रिमाइंडर और कॉल करके भी कहा। लेकिन उन्होंने कोई परवाह नहीं की। इन 6 अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इनमें अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, कैथल, मेवात और पलवल के DEO शामिल हैं।