Haryana Education Minister: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन, जिला कष्ट निवारण समिति में एसीओ को किया सस्पेंड

 
 हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन, जिला कष्ट निवारण समिति में एसीओ को किया सस्पेंड
WhatsApp Group Join Now
Haryana Education Minister: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भिवानी की जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भिवानी चकबंदी के एसीओ वीरभान को किया सस्पेंड कर दिया है, खबर है कि वे मीटिंग में अनुपस्थित थे जिस कारण उनपर कार्रवाई की गई है. 

बता दें कि शिक्षा मंत्री ने बैठक में 16 शिकायते सुनी यहां  11 का मौके पर किया निपटान किया गया वहीं  5 पैंडिंग रखी गई. 

शिक्षा मंत्री ने मीटिंग में कहा कि बजट पर हमारी चर्चा होचुकी है, इस बार किसान, व्यापारी, आमजन व शिक्षा सभी पक्षों का ध्यान कर जनता के हित में होगा हरियाणा का बजट जारी किया जाएगा.

एचटेट पर दी प्रतिक्रिया

शिक्षा मंत्री ने एचटेट में हो रही देरी का कारण पर बोलते हुए कहा कि देरी का कारण शिक्षा बोर्ड में चेयरमैन या अन्य अधिकारियों की नियुक्ति की कमी नहीं, बल्कि कुछ तकनीकी कारण है जिनको दूर किया जा रहा है. जल्द ही एचटेट व CET करवाया जाएगा