Haryana Education Minister: शिक्षा मंत्री भड़के-पुलिस अधिकारी को कहा नौकरी के लायक नहीं, तेरा पक्का इलाज करूंगा

 
भड़के शिक्षा मंत्री- नौकरी के लायक नहीं, तेरा पक्का इलाज करूंगा
WhatsApp Group Join Now
Haryana Education Minister: हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा जींद में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में उस वक्त नाराज हो गए जब यहां एक शिकायत उनके सामने आई.शिक्षा मंत्री उसी वक्त  पुलिस चौकी इंचार्ज पर भड़क गए। शिकायतकर्ता ने जानकारी दी थी कि पुलिस वाला उनके साथ दुर्व्यवहार करता है व मामले में कार्रवाई नहीं करता है. इस पर मंत्री ने कहा कि वह नौकरी के लायक नहीं है। इसका पक्का इंतजाम करूंगा। जिसके बाद उन्होंने SP राजेश कुमार को चौकी इंचार्ज की फाइल बनाने के निर्देश दिए। वह चौकी इंचार्ज की टर्मिनेशन की सिफारिश करेंगे।

जानकारी के अनुसार महिपाल ढांडा के सामने नरवाना रोड के लोगों ने एक होटल के बारे में  शिकायत देते हुए कहा था कि यहा दिन में भी अनैतिक कार्य (देह व्यापार) होते हैं। आस-पास की शिक्षण संस्थानों की छात्राएं यहां से गुजरती तब शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि इस होटल को बंद करवाने को लेकर पटियाला चौक पुलिस चौकी से लेकर SP तक शिकायत दी, लेकिन मामले में लीपापोती की जा रही है।

इस पर शिक्षा मंत्री ने जवाब मांगा तो डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि यहां कोई ऐसा काम नहीं हो रहा। इस पर महिपाल ढांडा ने कहा कि कॉलोनी के लोग पानीपत में आकर भी मिल चुके हैं, उन्हें वास्तव में काफी परेशानी आ रही है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पटियाला चौक पुलिस चौकी इंचार्ज उनके साथ दुर्व्यवहार करता है और गालियां देता है।

इस पर महिपाल ढांडा भड़क गए और एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि यह नौकरी के लायक नहीं है, वह इसके टर्मिनेशन की सिफारिश करेंगे। इसकी फाइल तैयार कर एक सप्ताह में उनके पास भेजी जाए। शिक्षा मंत्री ने चौकी इंचार्ज को ये भी कहा कि अगर आपके मकान के सामने ऐसा होटल खुल जाए तो क्या करोगे।