हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने एनएमएमएसएस का प्रोविजनल रिजल्ट किया जारी, प्रदेश के 2337 बच्चे चयनित

 
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने एनएमएमएसएस का प्रोविजनल रिजल्ट किया जारी, प्रदेश के 2337 बच्चे चयनित
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएसएस) का प्रोविजनल परिणाम जारी कर दिया है। एनएमएमएस के नोडल अधिकारी हरीश चावला ने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए प्रदेश में 48543 बच्चों ने परीक्षा दी थी। जिसमें 2337 बच्चे चयनित हुए हैं। 

परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को अब 4 साल तक प्रति माह 1 हजार रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी। अब विद्यार्थियों को किताब-कॉपी सखरीदने के लिए अपने माता-पिता से पैसे नहीं लेने पड़ेंगे। 

सरकार चला रही है नई योजनाएं 

सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए सरकार नई-नई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर पात्र विद्यार्थी जीवन में आगे बढ़ भी रहे हैं। सरकार अब इन विद्यार्थियों को 4 साल तक 48 हजार रुपए का भता देगी। 

इसके लिए विद्यार्थियों ने 17 नवंबर को परीक्षा दी थी। जिसका प्रोविजनल परिणाम शिक्षा विभाग ने घोषित कर दिया है। अब इन विद्यार्थियों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफाइ किए जाएंगे। परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। 

बता दें कि आवेदन करने में प्रदेशभर में 3739 आवेदन कर सिरसा जिला टॉप पर रहा था। जबकि पूरे हरियाणा में 48543 फॉर्म भरे गए थे। बता दें कि प्रदेशभर में हिसार के 193 बच्चों का चयन होने पर प्रथम व यमुनानगर के 183 चयनित होने पर दूसरे स्थान पर रहा है।

छात्रवृत्ति के लिए ये मानक किए गए थे तय 

विभाग की ओर से आरक्षण अनुसार छात्रवृत्ति दी जानी है। परीक्षार्थी के माता-पिता की कुल वार्षिक आय 3 लाख 50 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर पर आरक्षण के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी। 

परीक्षा में बीसी-ए कैटेगरी को 16 प्रतिशत, बीसी-बी कैटेगरी को 11 प्रतिशत, एससी को 20 प्रतिशत, शारीरिक दिव्यांग कैटेगरी को 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। 

शेष सामान्य वर्ग विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र की कॉपी आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी, जिसके आधार पर ही आरक्षण मिलेगा। इस आधार पर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।