Haryana ED Raid: हरियाणा पंजाब में पड़ी ED की रेड, इन शहरों में पड़ी रेड
Haryana ED Raid: पंजाब की जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने पंजाब-हरियाणा और मुंबई में कुल 11 जगहों पर मनी लॉन्ड्रिग केस में लगातार 72 घंटे रेड की। गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, मोहाली और मुंबई में व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज, बिग बॉय टॉयज समेत 6 कंपनियों से 2 लग्जरी कार और 3 लाख कैश जब्त किया गया है
सोमवार रात को ED ने इसकी जानकारी दी। ED ने बताया कि 17 से 20 जनवरी को उनकी टीम व्यूनाउ इंफ्राटेक लिमिटेड, बिग बॉय टॉयज, मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लॅकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवास एलएलपी, स्कार्डवर्स, स्काईलिंक नेटवर्क और संबंधित संस्थाओं से जुड़े लोगों के ऑफिस और घर पर पहुंची।
ED, Jalandhar has conducted search operations on 17.01.2025 at eleven locations in Gurugram, Panchkula, Jind, (Haryana), Mohali (Punjab) and Mumbai (Maharashtra) covering residential and business premises of M/s Vuenow Infratech Limited, M/s Big Boy Toyz, M/s Mandeshi Foods Pvt.… pic.twitter.com/lVyz8AVrSl
— ED (@dir_ed) January 20, 2025
व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिग जांच के सिलसिले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत रेड की गई। रेड के दौरान एक लैंड क्रूजर (2.20 करोड़), मर्सिडीज जी - वैगन (4 करोड़), 3 लाख रुपए कैश, आपत्तिजनक दस्तावेज, रिकॉर्ड और डिजिटल डिवाइस समेत कई सामान जब्त किए गए हैं।