हरियाणा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई DSP के बेटे की कार, छाती में घुसा सरिया, मौके पर ही मौत
हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा में अनियंत्रित कार रेलिंग से टकराने की वजह से हादसा हो गया। इस हादसे में कार सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार का आगे का टायर फटने की वजह से यह हादसा हुआ था।
जैसे ही कार रेलिंग पर चढ़ी और रेलिंग को तोड़ती चली गई। इससे रेलिंग का सरिया युवक की छाती में घुस गया। मृतक युवक की पहचान महेंद्रगढ़ में तैनात डीएसपी मोहम्मद जमाल खान के बेटे खालिद खान के रुप में हुई है।
असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराई कार
पुलिस के अनुसार,खालिद खान अपनी कार से भिवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर आ रहा था। जब वह 75 फीट रोड पर द्वारिकाधीश के निकट पहुंचा तो उसकी कार का टायर फट गया।
इससे उसकी कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर के बीच में लगी रेलिंग के सरिये उसकी कार और शरीर के आर-पार हो गए।
रेवाड़ी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। DSP मोहम्मद जमाल खान काफी समय तक रेवाड़ी में भी रहे हैं। उनके 2 बेटे और 2 बेटियां थीं। सड़क हादसे में छोटे बेटे की मौत हुई है। कुछ समय पहले उसका रिश्ता हो चुका था और जल्द ही शादी होने वाली थी।
अस्पताल में उसे देखने भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव भी पहुंचे थे। वहीं, रेवाड़ी SP गौरव राजपुरोहित ने अस्पताल पहुंचकर DSP को सांत्वना दिया।