Haryanavi Youtube Channel Ban: हरियाणा में डीजीपी के कड़े निर्देश, इन गायकों के यूट्यूब चैनल होंगे बैन

डीजीपी शत्रुजीत कपूर के खास आदेश
दरअसल, डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने भी साइबर पुलिस को इस तरह की गाने अपलोड करने वाले लोगों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत पुलिस ने सोशल मीडिया पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है। जिसके तहत पुलिस जल्द ऐसे गायकों और कलाकारों को नोटिस देकर समझाने का प्रयास करेगी। पुलिस की अपील को नजरअंदाज करने वाले गायकों के यूटयूब अकाउंट फ्रीज करवा दिए जाएंगे। पुलिस कानूनी कार्रवाई भी करेगी।
यूटयूब अकाउंट होंगे फ्रीज, कलाकारों पर भी कार्रवाई
पुलिस विभाग की साइबर सेल ने कहा है कि सबसे पहले साइबर पुलिस गायक सहित उससे जुड़ी टीम को नोटिस देकर अपने पास बुलाएगी और ऐसे गानों को यूटयूब से हटाने की अपील करेगी। बाकायदा इस तरह के गानों के समाज पर पड़ रहे बुरे प्रभावों से भी अवगत करवाएगी। अगर कोई गायक पुलिस की अपील को नजर अंदाज करेगा तो पुलिस यूटयूब प्लेटफार्म पर संपर्क करके संबंधित गायक का यूटयूब अकाउंट ही फ्रीज करवा देगी। यही नहीं पुलिस उस गायक और संबंधित टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाएगी। पुलिस की फेहरिस्त में कई प्रसिद्ध गायक शामिल हैं। जिनके करोड़ों फॉलोवर्स हैं। लिहाजा पुलिस की कार्रवाई ने इन गायकों को बड़ा झटका लगना तय है।
साइबर पुलिस ने कहा है कि वे इस तरह की कार्रवाई केवल यूटयूब पर गाने या भड़कीली शब्दावली के साथ पोस्ट डालने वाले लोगों के खिलाफ ही नहीं करेगी बल्कि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर इस तरह की सामग्री अपलोड करने वालों पर भी करेगी। क्योंकि पुलिस का मानना है कि इस तरह की पोस्ट डालने से समाज में अपराधिक कल्चर बढ़ रहा है। युवा भी पढ़ने लिखने की उम्र में इन्हें सुनकर रास्ता भटक रहे हैं। जिसका समाज पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए पुलिस ने संबंधित टीम से सभी सोशल प्लेटफार्म पर नजर रखने के भी आदेश दिए हैं। बाकायदा सोशल मीडिया पर बंदूखों के साथ फोटो अपलोड करने वाले लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।