Haryana Dera Jagmalwali Chief Death: डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

हरियाणा के डेरा जगमाल वाली के प्रमुख (Dera Jagmalwali Chief)  महाराज बहादुर चंद वकील का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है। 
 
डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस
WhatsApp Group Join Now

Haryana Dera Jagmalwali Chief Death: हरियाणा के डेरा जगमाल वाली के प्रमुख (Dera Jagmalwali Chief)  महाराज बहादुर चंद वकील का गुरुवार की सुबह निधन हो गया है। खबरों की मानें, तो वह पिछले कई दिनों से बीमार थे। जिसके चलते उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेरा प्रमुख के निधन के बाद डेरा में 3 से 4 अगस्त तक होने वाला वार्षिक समागम कैंसिल कर दिया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब डेरा में कोई वार्षिक समागम नहीं हो होगा। बताया जा रहा है कि डेरा प्रमुख पिछले एक साल से बीमार थे। आज दोपहर करीब 3.30 बजे उनका अंतिम दर्शन के लिए जगमाल वाली डेरा लाया जाएगा। 

9 अगस्त को सौंपी गई थी डेरे की गद्दी 

खबरों की  मानें, तो  9 अगस्त 1998 को संत बहादुर चंद को डेरे की गद्दी सौंपी गई थी। तब से संत मस्ताना शाह बलूचिस्तानी डेरा जगमालवाली के चीफ हैं।


गांव चौटाला के रहने वाले थे संत बहादुर चंद 

बता दें कि संत बहादुर चंद गांव चौटाला के रहने वाले थे। उनका जन्म 10 दिसंबर 1944 को गांव चौटाला में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने हिसार के दयानंद कॉलेज में एडमिशन लिया।  जहां वे लाजपत राय छात्रावास में रहे और आर्य समाज प्रचारणी सभा के अध्यक्ष भी बने। फिर उन्होंने चंडीगढ़ के लॉ कॉलेज से स्नातक की उपाधि ली। साल 1968 में अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे डेरा जगमालवाली में शामिल हो गए थे।