हरियाणा की बेटी ने वृंदावन में लड्डू गोपाल से रचाई शादी, जानें विवाह करने के बाद क्या बोली

बताया जा रहा है कि हरियाणा के सिरसा की रहने वाली ज्योति (34) पिछले एक साल से मथुरा में रह रही हैं और वृंदावन में रहकर ही भगवान कृष्ण भक्ति कर रही हैं। ज्योति पेशे से नर्स हैं और उन्होंने लड्डू गोपाल यानी भगवान श्रीकृष्ण से ही विवाह कर लिया है।
खबरों की मानें, तो उनके विवाह में धूमधाम से बारात निकाली गई और दूल्हे के रूप में लड्डू गोपाल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शादी की सभी रस्में हुईं। इस विवाह की चर्चा श्री धाम वृंदावन में ही नहीं, बल्कि हर जगह हो रही है।
इस शादी को लेकर ज्योति के परिवार के लोग काफी खुश है और उन्होंने अपनी बेटी की शादी में सभी रश्मों को निभाया और शादी से पहले की सभी रश्में घर में की गई है। ये ही नहीं उनके गुरु डॉक्टर गौतम ने बेटी के रूप में उनका कन्यादान किया है। इसके अलावा लड्डू गोपाल की बारात में दर्जनों बाराती शामिल हुए।
क्या बोली दुल्हन
इस अनोखी शादी को करने के बाद ज्योति अब मीरा बन गई हैं। खबरों की मानें, तो उन्होंने कहा कि उन्हें जो रात में सपने आते थे, आज वो दिन की रोशनी में हकीकत में बदल गए हैं। वहीं ज्योति के रिश्तेदार और बाराती भी इस शादी का हिस्सा बनकर काफी खुश दिखाई दिए। शादी के बाद देर शाम ज्योति की विदाई की।