Haryana Crime: प्रॉपर्टी का ऐसा विवाद, छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली, जानें पूरा मामला

 
 प्रॉपर्टी का ऐसा विवाद   छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली
WhatsApp Group Join Now
Haryana Crime: हरियाणा के फरीदाबाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने बड़े भाई के सीने में गोली मारी और फरार हो गया। गोली लगने से भाई की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।

 
मृतक की पहचान फतेहपुर चंदीला निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। वह प्रॉपर्टी डीलर था। वहीं नरेंद्र का छोटा भाई विकास भी प्रॉपर्टी डीलिंग का ही काम करता है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र के चाचा कुलदीप सिंह ने विकास को बचपन में ही गोद ले लिया था।

आज शुक्रवार को छोटे भाई विकास ने नरेंद्र के सीने में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था। बहस के बाद छोटे भाई ने गोली चला दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।