Haryana Crime News: हरियाणा में दादा ने नाबालिग पोती से किया दुष्कर्म, 3 महीने की हुई गर्भवती, ऐसे हुआ खुलासा

 
हरियाणा में दादा ने नाबालिग पोती से की दरिंदगी
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के पानीपत शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर में दादा ने पोती से दरिंदगी की। आरोपी दादा तांत्रिक विद्या जानता था और उसने बच्ची से पिता की बीमारी से ठीक होने की कहकर गांव से बाहर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया।

नाबालिग पोती 3 महीने की गर्भवती हो गई। पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मामला किला थाना क्षेत्र का है। जहां दादा ने उसकी 14 साल की पोती को अपने घर भेजने केल लिए कहा। जब घर वालों ने इसका वजह पूछी तो उसने कहा कि क्या वह उसकी पोती नहीं है।

अगर कुछ दिन वह उसके साथ आ जाएगी तो घर के अन्य बच्चों के साथ खेल सकेगी। इसके बाद आरोपी नाबालिग पोती को अपने साथ ले गया और और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
 
नाबालिग को इस बारे में किसी को बताने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी, तो वह तांत्रिक विद्या से उसके पिता को फिर से बीमार कर देगा। इससे वह घबरा गई और चुप रही।
 
ऐसे हुआ खुलासा 

बताया जा रहा है कि लड़की की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब रहने लगी थी। जिसके बाद परिवार के लोग उसे दिखाने के लिए अस्पताल भी ले गए। लेकिन, डॉक्टरों का भी इस ओर ध्यान नहीं गया और कहा कि वीकनेस की वजह से ऐसा होता है और दवा दे दी। हालांकि, दवा से लड़की को कोई आराम नहीं लगा।

वहीं जब नाबालिग की मां ने गौर किया तो उनकी बेटी को पीरियड्स भी नहीं आ रहे थे और उसे पेट दर्द के साथ उल्टियां भी शुरू हो गई थी। जिस पर मां को शक हुआ और किट की मदद से प्रेग्नेंसी चेक की, तब जाकर नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद लड़की की मांग घबरा गई और उसके बार-बार पूछने पर उनकी बेटी ने बताया कि उसके साथ दादा ने उसके साथ रेप किया है।