Haryana Crime News: हरियाणा में पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, हाथों में खून से सना हथियार देख दंग रह गई पुलिस
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी थाने पहुंच गया। आरोपी के हाथो में खून से सना हथियार देख हर किसी के होश उड़ गए। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां शख्स की पत्नी का कटा हुआ गला पड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया।
गाड़ी की किस्त भरने को लेकर हुआ झगड़ा
जानकारी के अनुसार गांव रामपुरा बिश्नोईयां का रहने वाला रणजीत उर्फ बबलू ड्राइवर का काम करता है। उसके दो बच्चे है। बताया जा रहा है कि उसने कुछ दिन पहले लोन पर एक गाड़ी खरीदी। लेकिन गाड़ी की किस्तें भरने में काफी परेशानी हो रही थी। इसी वजह से बबलू और उसकी पत्नी ममता के बीच अक्सर झगड़े होने लगे थे।
लोहे की सब्बल से पत्नी पर किया वार
घटना वाले दिन भी बबलू का ममता के साथ इसी बात पर झगड़ा हुआ। जिसके बाद बबलू ने गुस्से में लोहे की सब्बल से अपनी पत्नी ममता के सिर पर वार किया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। ममता काफी देर तक तड़पती रही लेकिन आरोपी को उसपर थोड़ा भी तरस नहीं आया। जिसके बाद वहीं पर ममता ने दम तोड़ दिया।
खून से सना हथियार लेकर थाने पहुंचा आरोपी
वहीं, घटना को अंजाम देने ने बाद बबलू गोरीवाला पुलिस चौकी पहुंच गया। उसके हाथ में खून से सना सब्बल भी था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उसने हथियार के साथ पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रणजीत सिंह उर्फ बबलू को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है।