Haryana Crime: हरियाणा में पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, एक साल पहले मां ने की थी दूसरी शादी, बहन ने किया बड़ा खुलासा

 
Haryana Crime: हरियाणा में पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, एक साल पहले मां ने की थी दूसरी शादी, बहन ने किया बड़ा खुलासा 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Crime: हरियाणा के पंचकूला में पिता ने अपनी मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। इस मामले में अब बच्ची की मां ने पुलिस को शिकायत देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक साल पहले हुई थी दूसरी शादी 

जानकारी के अनुसार ये मामला पंचकूला के टपरिया गांव का है। यहां रहने वाली रेणु और अनिल की करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। रेणु की ये दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसकी 2 बेटियां 6 साल की सपना और 9 साल की आरती है।

एक जनवरी को हुई थी बच्ची की मौत 

एक जनवरी को सपना की मौत हो गई। तब रेणु ने पुलिस को बताया था कि बच्ची की तबीयत खराब थी और उसे काफी उल्टियां आ रही थीं, इसी वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने अपना शक जाहिर किया और मौत को हत्या बताया तो परिजनों ने इस बात से इनकार।

मृतका की मां ने किया चौकानें वाला खुलासा 

लेकिन अब रेणु ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक चौकानें वाला खुलासा किया है। पूछताछ में रेणु ने बताया कि उसके पति अनिल ने ही बेटी की हत्या की है। इसके अलावा मृतका की बड़ी बहन आरती ने भी पुलिस को बताया कि बुधवार रात पिता अनिल ने उसकी बहन सपना को शॉल में लपेटकर आगन में फर्श पर गिराया था। 

आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस 

आशंका जताई जा रही है कि आरोपी ने बच्ची का गला घोटकर उसकी हत्या की। इसके बाद गुरुवार सुबह को ही वह घर से गायब हो गया। रेणु से पुछताछ के बाद सीन ऑफ क्राइम की टीम ने घर जाकर जांच की। बच्ची का अभी तक अंतिम संस्कार भी नहीं किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सेक्टर-6 भेजा।

साथ ही आगे की जांच के लिए पुलिस ने रेणु और उसकी बड़ी बेटी आरती को रायपुररानी थाना भेज दिया। क्योकिं कई बार रेणु ने अपने बयान बदले जिस वजह से पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।