Haryana Crime Branch Firing: हरियाणा के सोहना में क्राइम ब्रांच पर हुई फायरिंग, अरावली पहाड़ी पर पुलिस बदमाश आमने-सामने

 
हरियाणा के सोहना में क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाशो ने की फायरिंग
WhatsApp Group Join Now
Haryana Crime Branch Firing: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है, हरियाणा के गुरुग्राम के सोहना में आज शाम गो तस्करो को पकड़ने गई क्राइम ब्रांच की टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने वहां से फायरिंग कर रहे एक अपराधी को पकड़ लिया जबकि 3 लोग भाग निकले. 

असल में मामला ये था कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि ईको गाड़ी में सवार चार बदमाश सोहना की अनाज मंडी में गो तस्करी के लिए घूम रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस ने  सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनाज मंडी में नाका लगा दिया। जिसके बाद बदमाश पुलिस को देखकर भागे लगे तब पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश अरावली पहाड़ी पर चढ़ गए। इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने उक्त बदमाश को पकड़ी लिया. 

जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस ने मौके से एक बदमाश चांद मोहम्मद उर्फ चंदा को गिरफ्तार किया है, जो नूंह जिले के गांव सलम्बा का रहने वाला है. अपराध शाखा प्रभारी सत्यप्रकाश के अनुसार, पकड़े गए आरोपी सहित सभी बदमाश कई संगीन वारदातों में शामिल हैं। पुलिस फरार हुए तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है।