Haryana Crime: हरियाणा के हांसी में बड़ी वारदात, पिता जेल में, तो पुत्र को दी दर्दनाक मौत

Haryana Crime: हरियाणा के हांसी से बड़ी वारदात सामने आई है. यहां बीती देर रात एक 10 वीं में पढ़ने वाले छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 11 बजे हांसी शहर के बोघा राम कॉलोनी की नहर कोठी के पास हुई,
शुरुआती जानकारी में पता चला है कि जब अरुण नहर कोठी के पास अपने दोस्तों के साथ पहुंचा तो अचानक एक अज्ञात कार वहां आई और उसमें सवार लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। मृतक अरुण की उम्र मात्र 17 साल की थी.
जेल में है पिता
बता दें कि अरुण दसवीं कक्षा का छात्र था और उसके परिवार में माता, एक बड़ी बहन थी. पड़ोस वाले बतातें है कि घर की सारी जिम्मेदारी अरुण के कंधों पर थी। चुंकि, उसके पिता ओमप्रकाश करीब ढाई महीने पहले झज्जर सेंट्रल जेल में 307 के मामले में बंद है.
वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, परिजन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।