Haryana Crime: हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ी वारदात, 14 साल के बेटे ने बाप को जिंदा जलाया, जानें पूरा मामला

Haryana Crime: हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक 14 साल के बेटे ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया, मामला फरीदाबाद का है जहां एक पिता ने बेटे को महज इसलिए डांटा था कि उसने पैसे चुराए थे व पढ़ाई नहीं कर रहा था.
बस इसी बात को लेकर किशोर भड़क गया। और उसने अपने पिता को जिंदा जला दिया. घटना के वक्त मकान मालकिन के शोर मचाने के बाद लोग मौके पर पहुंचे तो ये देख आरोपी बेटा वहां से भाग गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है।
मकान मालिक रियाजुद्दीन ने बताया कि सोमवार की रात उसकी पत्नी को ऊपर के कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कमरे में जाने की कोशिश की तो सीढ़ियों का दरवाजा बंद था. चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे लोगों ने सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो आलम अंसारी का जला हुआ शव पड़ा हुआ था. वहीं बेटा पहली मंजिल से कूदकर भाग गया।
फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव का पोस्टमार्टम कर परिवारजनों को सौंप दिया है.