Haryana Crime: हरियाणा के फरीदाबाद के गांव में ATS गुजरात और हरियाणा पुलिस की रेड, गांव में मिले हैंड ग्रेनेड, देखें

 
 हरियाणा के फरीदाबाद के गांव में ATS गुजरात और हरियाणा पुलिस की रेड, गांव में मिले हैंड ग्रेनेड, देखें
WhatsApp Group Join Now
Haryana Crime: हरियाणा के फरीदाबाद के गांव पाली में जिंदा बम मिले है। यहां पर अचानक से देर शाम को हरियाणा पुलिस और गुजरात ATS की टीम ने किसी खास संगठन (नाम गुप्त रखा गया) के युवक ने निशानदेही दी जिसके बाद ATS टीम पहुंची थी. 

संयुक्त टीम ने यहां एक मकान से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.बता दें कि गुजरात एटीएस की टीम ने गुजरात से एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के दौरान फरीदाबाद के लिए कुछ इनपुट मिला था. इसके बाद गुजरात एटीएस उसे यहां लेकर आई. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का नाम अब्दुल रहमान है, जिसकी उम्र लगभग 19 साल है. गिरफ्तार शख्स अब्दुल रहमान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद के गांव मिल्कीपुर रहने वाला बताया जा रहा है. अब्दुल रहमान के किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में फरीदाबाद पुलिस के कर्मचारी भी गुजरात एटीएस के साथ पाली इलाके में मौजूद रहे. इस दौरान उस इलाके में किसी भी सिविलियन को आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि  गुजरात एटीएस युवक को अपने साथ ही वापस ले गई. इसके अलावा एटीएस युवक की निशानदेही पर बरामद दोनों हैंड ग्रेनेड को भी अपने साथ ले गई.