हरियाणा में 50 करोड़ के गबन में बड़ी अपडेट, कोर्ट ने भेजा आरोपियों को रिमांड पर

ए.सी.बी. फरीदाबाद द्वारा दिनांक 24.01.2025 कार्यालय खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर जिला फरीदाबाद व फर्म मैसर्ज दीपक, मेनपावर सर्विस व अन्य नामालूम अधिकारी/कर्मचारी व अन्य प्राईवेट व्यक्तियों के विरूद्ध 50 करोड रूपये राशी के घपला मामले में रजिस्टर मुकदमा न. 5 दिनंाक 24.01.2025, धारा 43, 66 सी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, धारा 316 (2) 316 (5), 318 (2), 318 (4), 336 (3), 338, 61 भारतीय न्याय संहिता 2023 व धारा 7 व 13(2)13(1)(ए) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के सम्बन्ध मेें दिनांक 27.1.2025 को गिरफतार किये गये। आरोपी सतपाल कर्मचारी कार्यालय खजाना अधिकारी, होडल जिला पलवल व आरोपी शमशेर सिह, सेवानिवृत अनुभाग अधिकारी, कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग, हरियाणा को आज दिनंाक 28.1.2025 को माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय, फरीदाबाद में पेश करके उनके पुलिस रिमांड लेने बारे अनुरोध किया गया।
माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय, फरीदाबाद द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपियो का दिनांक 2.2.2025 तक पुलिस रिमांड मंजूर किया है।
इस मामला में दिनंाक 27.1.2025 गिरफतार किये गये आरोपी शमशेर सिह, सेवानिवृत अनुभाग अधिकारी, कार्यालय निदेशक, विकास एंव पंचायत विभाग, हरियाणा के मकान न. 1846 सैक्टर-26, पंचकूला की तलाशी पर आरोपी के घर के कमरो की अलमारियों/बैड से कुल 3,65,36,300/-रू की राशी बरामद हुई।
उपरोक्त राशि की गिनती के लिये पंजाब नैशनल बैंक, चण्डीगढ से 2 मशीने (नोट गिनती मशीन) मंगवाकर बैंक कर्मचारी के माध्यम से कल दिनंाक 27.1.2025 की शाम से आज दिनांक 28.1.2025 की प्रातः सुबह तक नोटो की गिनती की गई।