Haryana : हरियाणा के हिसार मे दंपति को मिली ऑस्ट्रेलिया से धमकी, पुलिस जांच मे जुटी
Nov 11, 2023, 20:57 IST

Haryana : हरियाणा के हिसार में दंपती को ऑस्ट्रेलिया से युवक ने फोन करके जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद पति-पत्नी काफी दहशत में है। मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई है।
जवाहर नगर मकान नंबर-38 गली नंबर 2 निवासी रूपेश कुमार ने बताया कि गौरव उसकी सगी बुआ का लड़का है। वह ऑस्ट्रेलिया में पढ़ता है। गौरव ने ऑस्ट्रेलिया से फोन कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गौरव ने दोबारा फोन किया, लेकिन उसने उठाया नहीं।
इसके बाद उसने पत्नी रिंकू के मोबाइल पर कॉल कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसने पूरी कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।