Haryana news : हरियाणा के पलवल में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, ITI में पढाई के दौरान हुआ था प्यार

 
हरियाणा के पलवल में प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, ITI में पढाई के दौरान हुआ था प्यार
WhatsApp Group Join Now
Haryana news : हरियाणा के पलवल में एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली है। दोनों ने ट्रेन के आगे कटकर अपनी जान दे दी है। बताया जा रहा है कि दोनों की आईटीआई में पढाई के दौरान दोस्ती हुई थी। 

जीआरपी चौकी अधिकारी ओमप्रकाश तेवतिया के अनुसार, मामले में उन्हें रविवार सुबह करीब छह बजे सूचना मिली थी कि जनौली फाटक के समीप युवक-युवती के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए हैं। इसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने पाया कि दोनों ने आत्महत्या की है।

उन्होंने शवों की जांच की तो कागजातों से उनकी शिनाख्त हो गई। इसके बाद उन्होंने दोनों के स्वजन को सूचित किया। दोनों जिला के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे।

मौके पर छानबीन करने के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के स्वजन से पूछताछ में पता चला कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। युवक-युवती दोनों 31 अक्टूबर से अपने घर से लापता थे।

स्वजन ने दोनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया, मगर उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। दोनों आईटीआई में पढ़ाई कर रहे थे। उसी दौरान दोनों में प्यार हुआ था। रविवार रात को दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

जीआरपी चौकी अधिकारी ओमप्रकाश तेवतिया के अनुसार, शवों से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दोनों के दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।