Haryana Corrupt Officer List: हरियाणा में जारी होगी एक और लिस्ट, अब इन विभागों के भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारियों के नाम होंगे उजागर

Haryana Corrupt Officer List:प्रदेश में जैसे ही पटवारियों की लिस्ट जारी की उसके बाद से हर विभाग में इसको लेकर चर्चा का विषय बन गया है. भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी होते ही जहां सरकार की प्रशंसा हो रही है वहीं पटवार एसोसिएशन ने कहा है कि इस लिस्ट का औचित्य क्या है इसे किस द्वारा बनाया गया है. हालांकि सरकार की प्रदेश में खासी प्रशंसा के बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है. बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि सरकार अब इन पटवारियों पर जहां कार्रवाई करने जा रही है वहीं एक और लिस्ट जारी कर सकती है.
खबरें है कि हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग ने सभी जिलो की तहसीलों में भ्रष्ट पटवारियों का पूरा ब्यौरा जिला उपायुक्तों को भी सौंप दिया है जिसपर कार्रवाई की जा सकती है.
वहीं मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सरकार अब एक और लिस्ट जारी कर सकती है. सरकार अब भ्रष्ट पटवारियों के अलावा प्रदेश के एक अन्य सरकारी विभाग का डाटा जुटा रही है. जिसके बाद भ्रष्ट अफसर और कर्मचारियों की भी एक लिस्ट जारी करने वाली है। इसको लेकर सरकार की सीआईडी और सीएम फ्लाइंग इन भ्रष्ट अफसर और कर्मचारियों का डाटा जुटा रही है।