हरियाणा कांग्रेस के 56 प्रत्याशियों पर आज होगा मंथन, ये उम्मीदवार हो सकते हैं फाइनल लिस्ट में

 
हरियाणा कांग्रेस के 56 प्रत्याशियों पर आज होगा मंथन
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करने के लिए लगातार दूसरे दिल्ली दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में 56 सीटों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे।

पिछले मंगलवार को हुई बैठक में 90 में से 49 सीटों पर चर्चा हुई थी। दीपक बाबरिया के मुताबिक सोमवार को 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए। 15 के नाम होल्ड पर रख दिए गए है। फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। लिस्ट 2 दिनों के भीतर जारी हो जाएगी।

 
6 विधायकों का कट सकता है टिकट
कांग्रेस इस बार उन्हीं चेहरों पर दांव लगाने का सोच रही है जो उन्हें जीत दिला सकें। यही कारण है कि प्रत्याशियों का चयन करने में अभी तक स्क्रीनिंग कमेटी की 4 बैठकें हो चुकी हैं। CEC की बैठक होने के बाद भी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट नहीं बन पाई है।

बाबरिया ने साफ कर दिया कि फाइनल हुए 34 नामों में 22 विधायक हैं। यानी इस बार कांग्रेस अपने 6 विधायकों का टिकट भी काट सकती है।

 
ये उम्मीदवार हो सकते हैं फाइनल लिस्ट में
कांग्रेस द्वारा फाइनल किए गए नामों में सबसे पहला नाम भूपेंद्र हुड्‌डा का हो सकता है। हुड्‌डा के साथ इस फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट में झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान, रोहतक से बीबी बत्रा, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास का नाम भी शामिल हो सकता है।

इसके साथ ही पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट भी लगभग फाइनल माना जा रहा है।

हुड्‌डा ने युवाओं से किया बड़ा वादा
भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा इस बार कांग्रेस की तरफ से सीएम चेहरे के बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए हुड्‌डा ने कहा 'बीजेपी 10 साल से भर्तियों को लटकाने, भटकाने और कोर्ट के चक्कर कटवाने का काम करती रही, लेकिन अब भर्तियों को लटकाने वाली बीजेपी सरकार की जल्द विदाई होने वाली है।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हरियाणा पुलिस, ग्रुप-D और CET के सभी ग्रुप समेत लटकी पड़ी तमाम भर्तियों और खाली पड़े 2 लाख पदों को तेजी से पूरा करके चयनित युवाओं को तुरंत जॉइनिंग दिलवाई जाएगी।

इसके अलावा, कांग्रेस सरकार बनते ही 1 लाख नई भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू होगी, जिन्हें भर्ती विधान और जॉब कैलेंडर के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।'