Haryana Congress List: हरियाणा में कांग्रेस की 9 सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय, हिसार और सिरसा में होगी कांटे की टक्कर

Haryana Congress List: हरियाणा में भाजपा ने सभी दसों सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 
 
sc
WhatsApp Group Join Now

Haryana Congress List: हरियाणा में भाजपा ने सभी दसों सीटों पर लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इधर कांग्रेस भाजपा गठबंधन की तरफ से सिर्फ आम आदमी पार्टी ने ही कुरुक्षेत्र में प्रत्याशी उतारा है जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस ने अभी तक लिस्ट जारी नहीं की है।

नई दिल्ली में आयोजित बैठक में हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य नीरज दांगी व यशोमति ठाकुर मौजूद रहे। बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नौ सीटों पर लगभग नाम फाइनल हो चुके हैं।

दो से तीन सीटों पर दो-दो नाम शामिल किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि नामों को लेकर कोई असमंजस नहीं है। पार्टी की सोच है कि वह हर सीट पर समीकरण को देखते हुए जिताऊ उम्मीदवार को उतारे।

रोहतक से दीपेंद्र के नाम पर पेंच फंसा
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक 9 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन हो रहा है। रोहतक से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को लड़ाने की चर्चा है लेकिन दीपेंद्र के चुनाव लड़ने से राज्यसभा सीट खाली हो जाएगी।

ऐसे में कांग्रेस की तऱफ से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनाव मैदान में भी उतारा जा सकता है। विरोधी खेमे की दलील है कि दीपेंद्र राज्यसभा सदस्य हैं। यदि वह जीते तो राज्यसभा की सीट खाली हो जाएगी और भाजपा की संख्या बल अधिक होने की वजह से यह सीट भाजपा के खाते में चली जाएगी।

हिसार से चंद्रमोहन को टिकट देने की तैयारी
वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा का भी सिरसा से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। पैनल में कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला का भी नाम शामिल है। वहीं, हिसार से पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन का भी नाम शामिल किया गया है। 

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से पार्टी इस बार जाट के बजाय ब्राह्मण उम्मीदवार उतारने के मूड में है। इसके लिए सतपाल ब्रह्मचारी का नाम पैनल में शामिल किया गया है। 

वहीं, करनाल सीट से कुलदीप शर्मा के बेटे चाणक्य पंडित नाम चर्चा में है। भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से श्रुति चौधरी व राव दान सिंह, फरीदाबाद के लिए महेंद्र प्रताप सिंह व करण सिंह दलाल, अंबाला से प्रदीप नरवाल, रेणु बाला व वरुण चौधरी, गुरुग्राम से कैप्टन अजय सिंह यादव और जितेंद्र भारद्वाज के नाम की चर्चा है।