हरियाणा में कांग्रेस नेता के काफिले पर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, हिस्ट्रीशीटर गोल्डी पर हुआ हमला, काफिले से नहीं कोई संबंध

 
हरियाणा में कांग्रेस नेता के काफिले पर फायरिंग मामले में आया नया मोड़, हिस्ट्रीशीटर गोल्डी पर हुआ हमला, काफिले से नहीं कोई संबंध
WhatsApp Group Join Now

 आज 20.09.2024 को समय 3.30 पर गोल्डी पुत्र चूहड सिंह वासी गांव खेडी, रायपुररानी जिला पंचकूला अपनी कार मे सवार अपनें  साथियो के साथ कुछ खानें पीनें के लिए रुके हुए था और काफिला आगे जा चुका था जिनके ऊपर 3 बुल्ट फायर हुई है जो खतरे से बाहर है

जिसका पीजीआई मे इलाज चल रहा है जो गोल्डी पुत्र चूहड सिंह हिस्ट्रीशीटर आरोपी है जिसके खिलाफ 29 मामलें अम्बाला, यमुनानगर, पंचकूला, लालडू, मौहाली इत्यादि में दर्ज है जिसमें कुछ लोगो को राउंड अप किया गया है

जिनसे पुछताछ की जा रही है जो कोई पुरानी रजिंश के तहत हो सकता है जिसका काफिले के साथ कोई सबंध नही था और फायरिंग करने वालें अज्ञात व्यक्तियों को पकडनें के लिए 4 टीमें गठित की गई है जिन आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा । हमला करनें वालों की सीसीटीवी में फुटेज मिली हेै जिनकी जांच जल रही हेै जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।