Haryana Congress: हरियाणा में कांग्रेस के संगठन को लेकर हुड्डा का बड़ा बयान
Jan 21, 2025, 08:01 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana Congress: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में संगठन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पूर्व सीएम ने कहा है कि संगठन को लेकर जल्द ही नामों का ऐलान किया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि अभी पार्टी नेतृत्व दिल्ली चुनाव में व्यस्त है। इसलिए थोड़ी देरी हो रही है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर कहा कि जल्द ही आपको नेता प्रतिपक्ष का नाम भी पता चल जाएगा।
हुड्डा ने बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि, पिछली 2 पारियों की तरह ये सरकार भी हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में नंबर वन था, उसे बीजेपी ने बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन बना दिया है। आज प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।
दो लाख पक्की नौकरी को लेकर सरकार को घेरा
हुड्डा दिल्ली स्थिति अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीजेपी 2 लाख पक्की नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन सरकार बनने के बाद कोई नई भर्ती नहीं की गई। उल्टा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी गई है। सरकार रोजगार देने की बजाय, रोजगार छीनने में लगी है।