हरियाणा कांग्रेस में विधानसभा टिकट पाने वालों की मची होड़, कई सीटों पर 40 से ज्यादा दावेदार
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम तय कर करने को लेकर मंथन कर रही है। कांग्रेस की आज से स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की चर्चा होगी। हरियाणा कांग्रेस में टिकट पाने वालों की होड़ मची हुई है।
अवतार सिंह भड़ाना भी कर चुके हैं आवेदन
बता दें कि कुछ समय पहले ही कांग्रेस आलाकमान द्वारा टिकट के दावेदारों के आवेदन मांगे गए थे। उस समय अवतार सिंह भड़ाना ने भी आवेदन किया। ऐसे में टिकट पाने की यह जद्दोजहद और भी ज्यादा रोमांचक हो गई।
दरअसल, इस दौड़ में पूर्व पार्षद और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नजदीकी माने जाने वाले जगन डागर, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, वेदपाल सरपंच, जफर अख्तर, राजकुमार भड़ाना, लुकमान रमीज, सुदेश डागर व अब्दुल गफ्फार कुरैशी भी शामिल है।
अवतार सिंह को माना जा रहा प्रबल दावेदार
गौरतलब है कि NIT में कई इलाके ऐसे हैं जो गुर्जर बहुल माने जाते हैं। इनमें पाली, बास, मोहताबाद, मोहताबाद गोठड़ा, पावटा, पाखल, कोट, मांगर, खेड़ी, नेकपुर, नंगला, गाजीपुर, बाजड़ी गांव के नाम शामिल है।
कुछ इलाके मुस्लिम बहुल माने जाते हैं जिनमें धौज, सिरोही, खोरी, आलमपुर, फतेहपुर तगा, टीकरी खेड़ा, सिलाखड़ी, मादलपुर, कुरैशीपुर के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, कई कॉलोनियों में भी मुस्लिम बहुल मतदाता है। अवतार सिंह गुर्जर है और मुस्लिम समुदाय में भी वह बराबर लोकप्रिय हैं। इस प्रकार से उन्हें भी टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ऐसा रहा अवतार सिंह का सफर
साल 1991, 2005 और 2009 में वह फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। मेरठ से भी वह सांसद रहे हैं। वह यूपी की मीरापुर सीट से विधायक भी रह चुके हैं। हालांकि, जेवर सीट से वह विधानसभा चुनाव हार गए थे।
साल 2014 और 2019 में फरीदाबाद लोकसभा चुनाव भी वह हार गए थे। अब उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा कर सबको चौका दिया है। वहीं, बात करें अगर विधायक नीरज शर्मा की तो वह पूर्वांचल समाज से संबंध रखते हैं। यहां पूर्वांचल समाज वोट भी काफी मायने रखते हैं।
इसके अलावा, डबुआ में पंडित और त्यागी मतदाता भी काफी संख्या में है। कुछ समय पहले पूर्वांचल समाज की ओर से प्रवासी सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी शामिल हुए थे।