हरियाणा कांग्रेस ने इस पूर्व विधायक को किया पार्टी से निष्काशित, आदेश जारी
Feb 21, 2025, 19:12 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Congress: हरियाणा में निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस ने रादौर के पूर्व MLA बिशन लाल सैनी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट विशाल सैनी को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से लेटर जारी कर कहा गया है कि दोनों नेता पार्ट विरोदी गतिविधियों में शामिल थे। हालांकि 6 दिन पहले सीएम सैनी यमुनानगर में बिशन लाल को बीजेपी ज्वॉइन करा चुके हैं।
इससे पहले कांग्रेस ने 7 नेताओं को पार्टी निष्कासि कर दिया था। मेयर का टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बगावत की थी। इनमें सिरसा से कांग्रेस कुमारी सैलजा के करीबी रामनिवास राड़ा भी शामिल थे। राड़ा भी 19 फरवरी को भाजपा जॉइन कर चुके हैं।