हरियाणा कांग्रेस ने 20 सीटों पर की रीकाउंटिंग की मांग, कहा- लोकतंत्र की हुई हार, EVM की बैटरी पर खड़े किए सवाल

 
हरियाणा कांग्रेस ने 20 सीटों पर की रीकाउंटिंग की मांग
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस ने ईवीएम हैक का मुद्दा उठा दिया है। कांग्रेस का कहना है कि काउंटिंग वाले दिन कुछ विधानसभा सीटों की ईवीएम में गड़बड़ी थी।

जहां जहां पर ईवीएम में गड़बड़ी थी वहां सारे वोट बीजेपी के खाते में आए गए हैं। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से इन सीटों पर रीकाउंटिंग की मांग उठाई है।

बता दें कि कांग्रेस ने कुल 20 विधानसभा सीटों की EVM काउंटिंग पर सवाल खड़े किए हैं। इसमें पानीपत शहर, होडल, बल्लभगढ़ और फरीदाबाद एनआईटी सीट भी शामिल हैं।

रीकाउंटिंग के अलावा कांग्रेस ने इन 20 सीटों पर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान करने की मांग भी उठाई है। साथ ही कांग्रेस ने उन EVM मशीनों पर भी सवाल खड़े किए हैं जिनमें मतगणना वाले दिन 90 फीसदी से ज्यादा बैटरी थी। कांग्रेस ने संदेश जताया है कि इन मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

कांग्रेस ने परिणामों को बताया था तंत्र की जीत
EVM पर सवाल खड़े करते हुए शनिवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा- कुछ ईवीएम मशीनों की बैटरी 99% थीं और उनमें ही कांग्रेस को हराया गया है और जिनकी बैटरियां 60-70% थीं, उनमें हमारा उम्मीदवार जीतता हुआ दिखाया गया।

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही कांग्रेस ने इन नतीजों को अस्वीकर कर भाजपा पर षडयंत्र करने का आरोप लगाया था। दिल्ली में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने चुनावी नतीजों को ‘अप्रत्याशित’ और ‘लोक भावना के खिलाफ’ करार देते इसे ‘तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार’ बताया था।

तो वहीं हरियाणा से भी कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर में पहुंच गए थे। इन नेताओं में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ साथ हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अदयभान भी शामिल थे।