Haryana Congress CM Face: हरियाणा में नहीं होगा कांग्रेस का कोई सीएम फेस, इस दिग्गज नेता का दावा, बोले- ऐसे टिकट दिए तो मिलेगी 90 में से 70 से ज्यादा सीट

कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। 
 
हरियाणा में नहीं होगा कांग्रेस का कोई सीएम फेस, इस दिग्गज नेता का दावा, बोले- ऐसे टिकट दिए तो मिलेगी 90 में से 70 से ज्यादा सीट
WhatsApp Group Join Now

Haryana Congress CM Face: कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए किसी मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश नहीं करेगी। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर आलाकमान फैसला करेगा। यादव की यह टिप्पणी कांग्रेस की हरियाणा कांग्रेस के भीतर अंदरूनी कलह की खबरों के बीच आई है। 

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस की सीईसी की बैठक हुई। जिसमें उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन किया गया। बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजय सिंह यादव मीडिया से बात की। उन्होंने हरियाणा में अंदरूनी कलह का खंडन किया और कहा कि अगर पार्टी उनके उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ चलती है, तो कांग्रेस 90 विधानसभा सीटों में सी 70 से ज्यादा सीट जीतेगी। 


 


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव बिना किसी सीएम चेहरे के लड़ेगी। चुनाव के बाद विधायकों की राय ली जाएगी और फिर आलाकमान फैसला लेगा।" 
अजय सिंह यादव ने कहा कि टिकट वितरण के लिए जीतना मानदंड होना चाहिए...कोई अंदरूनी कलह नहीं है।

बता दें कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मोर्चा संभाले हुए हैं। हालांकि, एक गुट जिसमें कथित तौर पर कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं।  किरण चौधरी भी इस गुट का हिस्सा थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव में बेटी को टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी और बीजेपी का दामन थाम लिया।