Haryana Congress candidates List: हरियाणा में 60 से ज्यादा कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार, ये हैं संभावित नाम
Haryana Congress candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची लगभग फाइनल हो चुकी है। दोनों ही पार्टी पहली सूची गुरुवार को जारी कर सकती है। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची को हरियाणा प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने पुष्टि की है।
मीडिया से बातचीत में दीपक बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 66 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के चुनाव लड़ने व उम्मीदवारों की सूची की तस्वीर कल पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सिरसा सांसद कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की सीट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। हालांकि दोनों की सीटों का प्रस्ताव बैठक में रखा जरूर गया था। सुरजेवाला की कैथल सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है जबकि कुमारी शैलजा ने अभी किसी सीट पर दावेदारी नहीं जताई।
दीपक बाबरिया के अनुसार अगर आलाकमान कुमारी शैलजा को हरियाणा में चुनाव लड़ने की इजाजत देता है तो वे अंबाला की मुलाना और सिरसा की कालांवाली रिजर्व सीट से उम्मीदवार घोषित की जा सकती हैं।
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यह भी तय किया गया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में अपने 29 में से 25 विधायकों को फिर से टिकट दी जाएगी। इनके अलावा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत सात नए चेहरों को भी इस बार चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।
हरियाणा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
डॉ. रघुवीर सिंह कादियान या उनके परिवार से सदस्य
जगबीर मलिक या उनके परिवार से सदस्य
भारत भूषण बत्रा
गीता भुक्कल
आफताब अहमद
मोहम्मद इलियास
मामन खान
शैली चौधरी
मेवा सिंह
बीएल सैनी
शमशेर सिंह गोगी
अमित सिहाग
शीश पाल
राजेंद्र
कुलदीप वत्स
चिरंजीव राव
बलबीर सिंह
इंदुराज नरवाल
नीरज शर्मा
जयवीर वाल्मीकि
सुभाष गांगोली
सुरेंद्र पंवार या उनके परिवार से सदस्य
प्रदीप चौधरी
रेणु बाला
शकुंतला खटक
उदयभान
अशोक अरोड़ा
कुलदीप शर्मा
रामकरण काला
धर्मपाल गोंदर
चंद्रप्रकाश
करण सिंह दलाल या उनके परिवार के सदस्य
शारदा राठौर
भीमसेन मेहता