हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी के बिगड़े बोल, कहा- जो ज्यादा बोलेगा, उसकी पेंशन कटवा देंगे
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार पसार जोरों शोरों से शुरु हो गया है। इस दौरान नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते नजर आते हैं। लेकिन कई बार बयानबाजी के दौरान नेताओं के जुबान फिसल जाती है। ऐसा ही कुछ कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि यह हमारा घोषणापत्र है, जो ज्यादा बोलेगा उसकी पेंशन कटवा दी जाएगी, चुपचाप रहो शांति से सुनो।
इतना कहने के बाद सिंगला भी मुस्कुराते हैं। भाषण के दौरान शोर के कारण वह चिढ़ गए और इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। वीडियो वायरल होने के बाद सिंगला ने सफाई दी है कि उन्होंने वह बात मजाक में कही थी।
कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने इससे पहले नौकरियों को लेकर खुले मंच से विवादित बयान दिया था। उसमें उन्होंने कहा था कि अगर कोई 50 नौकरियां लेकर आएगा तो वह हुड्डा साहब से 100 नौकरियां दिलवाएंगे।
मेरी छवि बिगाड़ने की कोशिश
सिंगला ने बुजुर्गों की पेंशन कटवाने संबंधी अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई में कहा है, 'एक जनसभा में मेरे पिता तुल्य बुजुर्ग बैठे थे। मैं उनसे मजाक कर रहा था। मैंने मजाक में ही यह बात कही थी। भाजपा चुनाव हार रही है, इसलिए वह बौखलाहट में ऐसी हरकतें कर रही है।'
सिंगला ने कहा, 'प्रचार के दौरान लोग मुझे भी जनसभाओं में काफी कुछ कह देते हैं, लेकिन मैं किसी से कुछ नहीं कहता। यह वीडियो वायरल कर मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।'
पिता तुल्य बुजुर्गों का अपमान किया
इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी के बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने कहा कि कांग्रेस केवल वोटों को देख रही है, पिता तुल्य बुजुर्गों का अपमान करना ठीक नहीं है।
भाजपा सरकार ने बुजुर्गों की सम्मान निधि से लेकर उनकी पेंशन में बढ़ोतरी की है, कांग्रेस प्रत्याशी की क्या हिम्मत है। बुजुर्गों के सम्मान में कटौती तो खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी नहीं कर सकते।
कांग्रेस प्रत्याशी बेतुकी बयानबाजी कर रहे
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं, कोई वोट के बदले नौकरियां बांट रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने ही पर्ची और खर्ची खत्म करके योग्य युवाओं को नौकरी देने का काम किया है।
फरीदाबाद की जनता कांग्रेस प्रत्याशी के चरित्र के साथ-साथ उनके आचरण को भी जानती है, वह केवल झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।