Haryana Assembly Election: हरियाणा के CM नायब सैनी बोले , मेरे लिए सभी विधानसभा 90 सीटें सेफ, कहीं से भी लड़ सकता हूं चुनाव

 
विधानसभा चुनाव से पहले CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान
WhatsApp Group Join Now
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव की नई तारीखों का ऐलान हो चुका है। अब प्रदेश की जनता की नजर कांग्रेस और बीजेपी की उम्मीदवारों की लिस्ट पर टिकी हुई है। वहीं अभी तक सीएम नायब सिंह सैनी की सीट भी फाइनल नहीं हुई है। सीएम ने दावा किया है कि उनके लिए प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटें सेफ हैं और वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। 

जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब  सिंह सैनी रविवार को झज्जर जिले के गांव सिलानी पहुंचे थे। यहां सीएम एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान सीएम सैनी ने प्रदेश में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने का दावा किया। सीएम ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। 

वहीं इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। दरअसल, हाल ही में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।  इसी का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग अपने हिसाब से काम करता है।

सीएम ने कहा कि बीजेपी समेत कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव की तारीख  बदलने के लिए पत्र लिखा था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है।

सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस झूठे प्रचार करने में माहिर है।