हरियाणा के CM ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस सरकार में युवाओं को उपयोग करके उनकी हालत पर छोड़ देते थे
हरियाणा के रोहतक में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से युवा सदस्यता ग्रहण समारोह में सीएम सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में युवाओं को राजनीति में मौका नहीं मिलता था। लेकिन बीजेपी ने युवाओं को मौका दिया है। मेरे जैसा साधारण-सा कार्यकर्ता यहां तक पहुंच सकता है तो दूसरे युवाओं के पास भी अवसर हैं।
भाजपा ने युवाओं के लिए अवसर पैदा किए
उन्होंने कहा कि भाजपा ने युवाओं के लिए अवसर पैदा किए है। लेकिन कांग्रेस सरकार में युवाओं को नौकरी के लिए भी नेताओं व बिचौलियों के चक्कर काटने पड़ते थे।
जिसके कारण युवाओं में अविश्वास की भावना पैदा हो गई थी। लेकिन अब युवाओं में विश्वास व जज्बा पैदा हुआ है कि वे भी कुछ कर सकते हैं।
कांग्रेस सरकार में युवाओं को उपयोग किया जाता था। युवाओं को उपयोग करके उनके हालात पर छोड़ दिया जाता था। जिसके कारण युवाओं में हीन भावना पैदा हो गई थी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक भव्य बिश्नोई आदि नेता भी मौजूद रहे।
हुड्डा पर साधा निशाना
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या ने संबोधित करते हुए युवाओं को कहा कि वे एक ऐसी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। जिसमें एक बूथ अध्यक्ष भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं और यह केवल भाजपा पार्टी में ही संभव है।
उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सवाल पूछा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) में जो युवा जाते हैं और पार्टी में काम करते हैं। उनके लिए नारे लगातें हैं या उनके लिए पर्ची बांटते हैं और झंडा लगाते हैं।
क्या ऐसे कार्यकर्ता उनकी पार्टी से चुनाव लड़कर हरियाणा के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। कभी संभव नहीं। उनकी पार्टी के नेता सोचते हैं कि वे रिजर्व हैं। लेकिन भाजपा में आम कार्यकर्ता जो राजनीति में आकर व संगठन में काम करके वह मुख्यमंत्री बन सकता है।