Haryana CM : हरियाणा CM ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी, उनका DNA में ही लोगों का शोषण करना...

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तरावड़ी में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया।
 
हरियाणा CM ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी, उनका DNA में ही लोगों का शोषण करना...
WhatsApp Group Join Now

Haryana CM : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तरावड़ी में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया। मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमसे हिसाब मांग रही है, थोड़ा अपने कार्यकाल का भी हिसाब दे दो। कांग्रेस पर यह कहावत बिलकुल फिट बैठती है, कि दिल में कशक है, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं, जिनके खुद के खाते खराब है , वे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं।

उन्होंने कांग्रेस को झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी बताते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का DNA ही लोगों का शोषण करने वाला हो, वह विकास का दावा कैसे कर सकती है।

कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी है और एक परिवार की राजनीति करने का काम करती है। कांग्रेस तो उनमें से है जो जम्मू कश्मीर में मारे जाने वाले आतंकियों को शहीद का दर्जा देकर सम्मान देने का समर्थन कर रही है। सीएम ने आज पंजाबी समाज के प्रति कांग्रेस नेता हुड्डा द्वारा गए शब्दों को भी दोहरा दिया। जिसमें उन्होंने कहा था कि ये पंजाबी कहां से आ गए, इनकी संस्कृति हमारे से मेल नहीं खाती।

 
मैने सिर्फ 15 सवाल किए थे

हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी से 10 सालों का हिसाब मांग रहे है, हमने तो जवाब दे दिया है कि हमने क्या किया, लेकिन कांग्रेस ने भी तो हरियाणा में 10 साल तक राज किया। हमने भी कांग्रेस से सवाल किए, ताकि इनका हिसाब भी जनता के सामने आए। सवालों की लिस्ट बनाई तो काफी लंबी बन गई, उसमें से सिर्फ 15 सवाल ही पूछे। लेकिन कोई भी कांग्रेसी जवाब नहीं दे पाया।

फिर मैने कहा कि 5 सवालों के ही जवाब दे दो, लेकिन ये तो 5 सवाल के जवाब भी नहीं दे पाए। बीजेपी ने भाई भतीजावाद को खत्म किया, क्षेत्रवाद को खत्म किया। पर्ची खर्ची को खत्म करने किया, आज पारदर्शिता के आधार पर नौकरियां मिलती है। बुजुर्गो को पेंशन के लिए धक्के खाने की जरूरत नहीं, 60 साल के होते ही पेंशन बनकर आ जाती है।

झूठ पर जिंदा रहने वाली कांग्रेस

कांग्रेस झूठ पर जिंदा रहने वाली पार्टी है। कांग्रेस की वफादारी सिर्फ एक ही परिवार के प्रति है। जम्मू कश्मीर में इलेक्शन हो रहे है और वहां की नेशनल कांफ्रेंस पार्टी ने कहा है कि वहां के आतंकियों को शहीद का दर्जा देकर उनको सम्मान देने का काम करेगी और कांग्रेस पार्टी ने उस पार्टी के साथ जाकर गठबंधन कर लिया है।

 
मेनिफेस्टो में आतंकियों को सम्मान

उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी और हुड्डा साहब से पूछना चाहता हूं कि हमारे हरियाणा प्रदेश के हर घर से जवान आर्मी के अंदर है और मजबूती से आतंकवाद के प्रति खड़े होकर उसका सामना करते है। आपने उन आतंकियों को सम्मान देने की बात अपने मेनिफेस्टो के अंदर लिखी है।

कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट करने का काम करे कि क्या आतंकियों को सहयोग करने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। हमारे जवान दिन रात हमारी सीमाओं की रक्षा सुरक्षा के लिए खड़े होते है हमारे जवान उन आतंकियों को रोकने का काम करते है और ये लोग उन आतंकियों को शहीद का दर्जा देने का समर्थन कांग्रेस पार्टी कर रही है।

पंजाबी समाज को अपमानित किया गया

पंजाबी समाज के खिलाफ भी कांग्रेस ने खूब बोला है, और बापू-बेटे ने पंजाबी समाज को अपमानित करने का काम किया था। उसके बारे में भी बताने का काम करे, कि इन्होंने ये शब्द कहे थे। ये पंजाबी कहां से आ गए, हमें मालूम नहीं है, इनकी संस्कृति हमारे से मेल नहीं खाती है। मैं कांग्रेस के लोगों को कहना चाहता हूं कि 8 अक्तूबर को जब रिजल्ट आएंगे, आपको पता चल जाएगा, ये संस्कृति आपसे मेल खाती है या नहीं खाती है। इन्होंने भाईचारे को तोड़ने और कमजोर करने का काम किया है। बीजेपी मिशन मोड में काम करती है, जबकि कांग्रेस कमीशन मोड में काम करती है।

 
JJP विधायकों के दूसरी पार्टी के जाने ये कहा

जेजेपी के एमएलए अलग-अलग पार्टियों में शामिल होने के सवाल पर सीएम ने कहा कि जेजेपी की नीतियां और सोच, जेजेपी को ही कबूल है, लंबे समय से जेजेपी के नेता घुटन महसूस कर रहे थे। भाजपा के अंदर अब वे सभी आए है, हमने उनका स्वागत किया है।

कांग्रेस और आप भ्रष्टाचारी दल

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की चर्चाओं पर सीएम ने जवाब दिया कि उन्होंने लोकसभा में भी गठबंधन किया था। क्योंकि दोनों भ्रष्टाचारी दल है, वे लोगों के बीच में जाकर बोलते है कि हम ईमानदारी का नकाब पहनकर जाते है। लेकिन वह नकाब उतर जाता है और फिर लोगों का शोषण होता है, भ्रष्टाचार होता है। लोग समझ चुके है और इनकी बातों में नहीं आने वाले।