हरियाणा के सीएम ने दिए उपायुक्तों को खास निर्देश, देखिए
Jan 12, 2025, 12:27 IST

WhatsApp Group
Join Now
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे, यही सरकार का ध्येय है और इसके लिए यदि नीतिगत फैसले भी लेने पड़े तो उसके लिए भी सरकार पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश आज मंडल आयुक्तों और उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक में दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनमानस को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए चक्कर न काटने पड़े, इसी उद्देश्य के लिए समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने समाधान शिविरों में आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण मौके पर ही करने के निर्देश दिए।