हरियाणा में मेडिकल स्टोर पर CM फ्लाइंग ने मारा छापा, 800 प्रतिबंधित गोलियां बरामद

 
 हरियाणा में मेडिकल स्टोर पर CM फ्लाइंग ने मारा छापा
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के सोनीपत जिले में सीएम फ्लाइंट की टीम ने गांव बैंयापुर में मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। फ्लाइंग टीम ने ने छापा मारकर मेडिकल स्टोर संचालक की कार से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की है। सीएम फ्लाइंग ने दवाओं को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।  

सीएम फ्लाइंग के DSP अजीत सिंह ने कहा कि गांव बैंयापुर में मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा प्रतिबंधित दवाएं बचेने की सूचना मिली थी। इसके बाद तुरंत एक टीम तैयार की गई। इसके बाद ड्रग कंट्रोलर को साथ लेकर सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की। टीम ने मेडिकल स्टोर के अंदर जांच की तो वहां कोई आपत्तिजनक दवाईयां नहीं मिली।

जिसके बाद सूचना देने वाले ने टीम को बताया कि मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी कार के अंदर प्रतिबंधित दवाएं है। जिसके बाद टीम ने संचालक की कार को खुलवाकर जांच की तो उसके अंदर से प्रतिबंधित दवाएं मिली।

करीब 800 गोलियां हुई बरामद 
अजीत सिंह ने बताया का मेडिकल स्टोर के अंदर से मिली गोलियों की गिनती की जा रही है। लगभग 800 गोलियां टीम ने बरामद की है। मामले में पुलिस टीम ड्रग एक्ट और एनडीपीएस एक्ट केस दर्ज करेगी। पुलिस टीम मामले की पूछताछ करेगी कि प्रतिबंधित दवा कहां से लेकर आता है।

दवा बेचने वाले पर भी कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग टीम के अनुसार आरोपी दीपांशु ने बताया कि वह इन दवाओं का प्रयोग पथरी के दर्द वाले मरीज के लिए करता था। साथ ही कोई तेज दर्द होने की दवा लेने आता था तो उसे यह दवाई देता था।