Haryana News: हरियाणा के सीएम ने फतेहाबाद के किसानों को दी सौगात, 1132 लाख की लागत से तैयार होगी नहर
Dec 13, 2024, 18:12 IST
WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने टीएल फतेहाबाद ब्रांच पर कुटियाना डिस्टी चैनल के पुनर्वास (रिहैबिलिटेशन) के लिए 1132.31 लाख रुपये (संशोधित अनुमान) की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
इस संबंध में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस चैनल के पुनर्वास का कार्य वन विभाग द्वारा वनों की कटाई के मुद्दे के कारण आज तक शुरू नहीं किया जा सका। अब वन विभाग चैनल के रास्ते में आने वाले पेड़ों को हटाने के लिए सहमत हो गया है और वनों की कटाई का काम प्रक्रिया में है।
उन्होंने बताया कि कई वर्षों से चैनल का पुनर्वास नहीं होने के कारण आसपास के गांवों के शेयरधारक अधिकृत आपूर्ति से वंचित हो रहे हैं। लेकिन अब इस योजना की प्रशासनिक स्वीकृति के चलते जल्द ही इन गांवों के शेयरधारकों को आपूर्ति हो सकेगी।