Haryana Clerk Salary Hike: हरियाणा सरकार बड़ा फैसला, क्लर्क और स्टेनो की बढ़ी सैलरी

 
 Haryana Clerk Salary Hike:  हरियाणा सरकार बड़ा फैसला, क्लर्क और स्टेनो की बढ़ी सैलरी
WhatsApp Group Join Now

Haryana Clerk Salary Hike: हरियाणा सरकार ने बोर्ड और कॉर्पोरेशन में तैनात क्लर्क और स्टेनो को सैलरी में बड़ी राहत दी है। सरकार की तरफ से ऑर्डर जारी कर क्लर्क और स्टेनों के लिए 21,700 रुपए का पे-बैंड लागू किया गया है। इसे लेकर चीफ फायनेंसर एडवाइजर की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पे बैंड रैंक करने के लिए सरकार ने फैसला लिया है। 

पहले क्लर्क-स्टेनो का पे-बैंड 19,900 रुपए था। अब इसमें 1800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, बोर्ड और निगमों में तैनात क्लर्क और स्टेनो पे-बैंड 35,400 रुपए करने की मांग करते आ रहे हैं। इसको लेकर वह अपनी पेन डाउन स्ट्राइक तक कर चुका हूं। सैनी सरकार ने उनकी मांग को देखते हुए यह बढ़ोतरी की है।

1