हरियाणा में 4 साल बाद CID चीफ का तबादला, IPS सौरभ सिंह को नियुक्त किया CID प्रमुख

 
हरियाणा में 4 साल बाद CID चीफ का तबादला
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल कर दिया है। 4 साल से ज्यादा समय तक CID प्रमुख रहे आलोक मित्तल का ट्रांसफर कर दिया गया है। आलोक मित्तल को ADGP नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर IPS सौरभ सिंह को CID का प्रमुख नियुक्त किया गया है। 

एक महीने पहले ही सौरभ सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर नियुक्त हुए थे। बता दें कि 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में सीआईडी प्रमुख बनाया गया था। 

खट्टर सरकार में बनाए गए थे सीआईडी ​​चीफ
1993 बैच  के IPS अधिकारी आलोक मित्तल जुलाई 2020 में CID के ADGP बने थे। आलोक को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार CID ​​चीफ बनाया गया था। अब सैनी सरकार ने उन्हें सीआईडी ​​के ADGP पद से ट्रांसफर कर दिया है।

फरीदाबाद में पुलिस कमिश्नर थे सौरभ सिंह
CID के ADGP बनाए गए सौरभ सिंह 1998 बैच के आईपीएस अफसर हैं। सौरभ सिंह मूल रुप से लखनऊ, यूपी के रहने वाले हैं।  अपने 26 साल के कार्यकाल के दौरान सौरभ सिंह फतेहाबाद, भिवानी, झज्जर, सिरसा, रोहतक और जींद में एसपी और गुरुग्राम में पुलिस उपायुक्त और यातायात में पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

फिलहाल फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर पद पर तैनात थे। करीब एक महीने पहले नवंबर में उन्हें फरीदाबाद का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था। अब उन्हें सीआईडी ​​चीफ नियुक्त किया गया है।ट

1