Haryana news : डा. अशोक तंवर का नामांकन दाखिल करवाने सिरसा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष रूप से सिरसा से भाजपा के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर का नामांकन दाखिल करवाने के लिए शनिवार को सिरसा पहुंचे।
 
डा. अशोक तंवर का नामांकन दाखिल करवाने सिरसा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
WhatsApp Group Join Now

-10 वर्षों में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचा योजनाओं का लाभ: मुख्यमंत्री नायब सैनी
 

सिरसा, 4 मई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष रूप से सिरसा से भाजपा के प्रत्याशी डा. अशोक तंवर का नामांकन दाखिल करवाने के लिए शनिवार को सिरसा पहुंचे। लघु सचिवालय में जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त आर.के. सिंह को अशोक तंवर ने अपना नामांकन पत्र सौंपा।

sfsdf

इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विशेष तौर पर उपस्थित रहे तो राज्यसभा के सदस्य सुभाष बराला, हिसार से भाजपा के प्रत्याशी चौ. रणजीत सिंह, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा एवं फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम मौजूद रहे। लघु सचिवालय परिसर में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सिरसा लोकसभा के प्रभारी, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री डा. कमल गुप्ता, उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंद्र सिरसा,

dfyery

हिसार से भाजपा प्रत्याशी चौ. रणजीत सिंह, सिरसा के विधायक गोपाल कांडा, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा, भाजपा सिरसा जिला की अध्यक्ष निताशा राकेश सिहाग, फतेहाबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह ग्रोहा, पूर्व विधायक बलकौर सिंह व रामचंद्र कम्बोज, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश चोपड़ा, आदित्य देवीलाल, कप्तान मीनू बैनीवाल, भूपेश मेहता सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सभी की कुशलक्षेम जानी और तंवर के नामांकन को लेकर बधाई दी।

dfhhdf

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान डबल इंजन की सरकार ने देश व प्रदेश में जनहित में अनेक योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं के जरिए अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों देश में 24 एम्स स्थापित कर  स्वास्थ्य की दिशा में भी अहम काम इस सरकार ने किए हैं।

dfhdfh

हरियाणा के हर जिले में सरकार ने मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बनाई है और सिरसा में भी मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में काम चल रहा है और जल्द  ही टैंडर हो जाएगा और यहां भी काम शुरू हो जाएगा। नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के समय में गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था, लेकिन गरीबी नहीं हटी वही नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में इस पर ठोस काम करते हुए 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है।  

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिरसा लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा पर जनहित के कामों का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार की तरफ से किसानों के लिए फसल बीमा योजना लागू की गई तो कुमारी सैलजा  इसके खिलाफ धरने पर बैठ गई थी ओर उसका विरोध किया ।

dfhdfh

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में अगर किसान की फसल खराब हुई तो उसे सरकार ने साढ़े 12 हजार करोड़ रुपए मुआवजा दिया गया। कांग्रेस सरकार में यदि किसान की फसल खराब होती थी तो उन्हें 2-2 रुपए चेक दिए जाते थे।