Haryana: हरियाणा में सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान, नवनियुक्त पटवारियों की एक साल की होगी ट्रेनिंग

 
Haryana: हरियाणा में सीएम ने किया बड़ा ऐलान, नवनियुक्त पटवारियों की एक साल की होगी ट्रेनिंग
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(Cm Nayab Singh Saini) ने नव-चयनित पटवारियों(Patwari) के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश में अब पटवारी की ट्रेनिंग (Training) एक साल की होगी और ट्रेनिंग(Training) का समय नौकरी सेवा (Naukri Sewa) में ही शामिल होगा। 

सीएम नायब सिंह सैनी आज पंचकूला (Panchkula) में नव-चयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी (Cm Nayab Singh Saini) जनसभा को संबोधित करते हुए 2605 नवनियुक्त पटवारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। 

सीएम ने कहा कि पटवारी की ट्रेनिंग एक साल की होगी और ट्रेनिंग (Training) का समय नौकरी सेवा में ही शामिल होगा। सीएम ने कहा कि जॉइनिंग(Joining) के साथ ही पटवारी के पद पर सेवा शुरू कर सकेंगे।