हरियाणा के हिसार में सबसे लंबे ओवर ब्रिज पर दौड़ेंगे वाहन, 25 नवंबर को सीएम करेंगे उद्घाटन

हरियाणा के हिसार में बन रहे सबसे लंबे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। 
 
हरियाणा के हिसार में सबसे लंबे ओवर ब्रिज पर दौड़ेंगे वाहन, 25 नवंबर को सीएम करेंगे उद्घाटन
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के हिसार में बन रहे सबसे लंबे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब 25 नवंबर को सीएम नायब सिंह सैनी इस पुल का उद्घाटन कर शहर वासियों को बड़ी सौगात देंगे।  

ये है हिसार का सबसे लंबा ओवर ब्रिज 
हिसार के सूर्यनगर में बने इस ओवर ब्रिज की लंबाई करीब 1200 मीटर है। यह शहर का सबसे लंबा ओवर ब्रिज है। इस ओवर ब्रिज के साथ दो अंडरपास बनाए गए हैं। इस पुल के निर्माण में करीब 80 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 

इन इलाकों के लोगों को मिलेगा फायदा 
इसके बनने से सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट, बिजली नगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 3-5, सेक्टर 1-4 समेत महावीर कॉलोनी, मिल गेट क्षेत्र के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। साथ ही हिसार-दिल्ली बाईपास तक पहुंचना भी आसान हो जाएगा। 

पांच बार डेडलाइन बढ़ाई गई
बता दें कि 2019 में शुरू हुई इस परियोजना का निर्माण नवंबर 2021 तक पूरा होना था। लेकिन बीच में लॉकडाउन और बिजली लाइनों की शिफ्टिंग में देरी के कारण लगभग पांच बार इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन बढ़ाई गई। सूर्य नगर रेलवे ओवर ब्रिज व अंडरपास लगभग 5 साल 8 महीने में बनकर तैयार हुआ है। अब 25 नवंबर को सीएम इसका उद्घाटन करेंगे।