Haryana : हरियाणा मे इस जिलें के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन, इन गावों को होगा बड़ा फायदा
भगत नामदेव संत जी रेलवे ओवर ब्रिज डॉक्टर मंगल सेन एलिवेटेड रोड से जोड़ा गया है। इस रेलवे ओवर ब्रिज के चालू होने से वैश्य कॉलेज, अनाज मंडी, सुनारिया व अन्य कॉलोनियों की ओर से शहर में आने वाले नागरिकों को लाभ होगा और बहुत ही कम समय में आवागमन कर सकेंगे।
जाम के कारण मरीज नहीं पहुंच पाते थे PGI
मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि 2014 से पहले लोग शहर को पार नहीं कर पाते थे। जाम लगा रहता था। लोग बाइपास से जाने लगते थे।
ग्रोवर बोले- यह ऐतिहासिक प्रोजेक्ट
एलिवेटेड फ्लाईओवर रोहतक के लिए एक ऐतिहासिक प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि कच्चा बेरी रोड पर 24 घंटे में करीब 9 घंटे रेलवे फाटक बंद रहती थी। 80 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती थी, जिसकी वजह से जाम लगा रहता था और अगर कोई मरीज गंभीर होता था तो वह PGI पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देता था। एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहती थी।
CM मनोहर लाल 11 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भगत नामदेव संत रेलवे ओवर ब्रिज क्रॉसिंग नंबर 60 (कच्चा बेरी रोड) जनता को समर्पित करेंगे।
कई गांवों को होगा फायदा
एलिवेटेड फ्लाईओवर चालू होने के बाद कच्चा बेरी रोड पर आने वाले सुनारियां, बालंद, रिटोली कबूलपुर, गरनावठी, सुडाना समेत आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को भी इस प्रोजेक्ट का सीधा लाभ होगा।