Haryana News: Elvish Yadav के मामले को लेकर, हरियाणा के मुख्यमंत्री का बड़ा बयान आया सामने

दरअसल, सीएम खट्टर करनाल में थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे एल्विश यादव, पराली, लोकसभा चुनाव, बीजेपी और जेजेपी गठबंधन, नगर निगम चुनाव और सतलुज यमुना लिंक (SYL) को लेकर सवाल पूछे. एल्विश यादव के मामले पर उन्होंने कहा, "यह मामला नया है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी. मैं इसके बारे में प्लस या माइनस में कुछ नहीं कहना चाहूंगा."
इस बीच पराली जलाने के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने कहा कि पंजाब से अगर धुआं दिल्ली जाता है तो वह हरियाणा से होकर ही जाता है. ऐसे में इस मसले को सभी सरकारों को मिलकर सुलझाना चाहिए. हरियाणा में पराली जलाने के मामले पहले की तुलना में कम हुए हैं.
कहा कि पराली को लेकर किसानों को प्रोत्साहन राशि देने या पराली के सदुपयोग जैसे तमाम प्रयास सरकार की ओर से किये जा रहे हैं. उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं तो क्या बीजेपी और जेजेपी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इस पर सीएम ने कहा कि यह विषय रणनीति और रणनीति का है. इसका खुलासा मीडिया को नहीं किया गया है.
वहीं जब उनसे अलग-अलग जगहों पर होने वाले नगर निकाय चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई नगर निकायों का समय खत्म हो रहा है. कई जगह वार्डबंदी पूरी होने वाली है। देखना यह है कि चुनाव एक साथ होंगे या अलग-अलग।
उन्होंने रोहतक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर लगाए जाने के मुद्दे पर कहा कि सतलुज यमुना लिंक (SYL) के मुद्दे पर पंजाब को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए. सीएम केजरीवाल उनके मुखिया हैं. ऐसे में उन्हें इस ओर ध्यान देना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एसवाईएल का गठन करना चाहिए.