हरियाणा में VLDA नियमों में बदलाव, अब 12वीं पास छात्र कर सकेंगे डिप्लोमा, आदेश जारी

 
हरियाणा में VLDA नियमों में बदलाव, अब 12वीं पास छात्र कर सकेंगे डिप्लोमा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा प्रदेशभर में वीएलडीए यानि पशु चिकित्सा और पशुधन विकास सहायक डिप्लोमा करने के नियम बदल गए हैं। अब किसी भी संकाय में 12वीं पास छात्र वीएलडीए के लिए अप्लाई और डिप्लोमा भी कर सकेंगे। इससे पहले केवल 12वीं मेडिकल से पास आउट स्टूडेंट ही इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते थे।

1

अब आर्ट कॉमर्स और नॉन मेडिकल संकाय से पास विद्यार्थी भी डिप्लोमा कर पाएंगे। पशुपालन एवं डायरिंग विभाग हरियाणा द्वारा ऑफिशियल पत्र भी जारी कर दिया गया है। नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में इन नियमों को लागू किया गया है।

2018 में योग्यता बदलने को लेकर हुआ था विवाद

वर्ष 2018 से ही वीएलडीए करने के नियमों में बदलाव के लिए हिसार लुवास यूनिवर्सिटी में धरना दिया गया था। इसी प्रकार अब बदली गई योग्यता 6 वर्ष पूर्व बदली जानी थी जिसके लिए विरोध होने पर इस नियम पर रोक लगा दी गई थी जो अब लागु कर दिया गया है।

इन जगहों पर 17 कॉलेज

वीएलडीए डिप्लोमा के लिए प्रदेशभर में 17 कॉलेज है। लुवास विश्वविद्यालय के अनुसार हिसार, महेंद्रगढ़, भिवानी, सिरसा, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद, झज्जर, पंचकूला, जींद और पलवल में कुल 17 वेटरनरी कॉलेज है।

2

3

4