Haryana CET2025: हरियाणा में CET2025 को लेकर आई बड़ी अपडेट, HSSC ने की ये खास तैयारियां शुरु

Haryana CET2025: हरियाणा में सीईटी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, CET-2025 करवाने के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने तैयारी शुरु कर दी है. इसी कड़ी में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा CET-2025 परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला स्तर पर बैठकें की जाएंगी। इसके लिए HSSC के मेंबर्स और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं की बैठने की क्षमता और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि हरियाणा में 10 लाख के आस-पास युवा सीईटी का इंतजार कर रहे है. वहीं हाल ही में सीएम हरियाणा ने भी कहा था कि हरियाणा में जल्द ही सीईटी करवाया जाएगा.
हालांकि कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस में सीएम ने कहा था कि अभी बच्चों के एग्जाम है तो उसका भी ध्यान रखा जाएगा, लेकिन विभाग की इस मीटिंग से बाद CET को लेकर सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी है.