Haryana CET: हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख को होगी CET परीक्षा

 
इस तारीख को होगी CET परीक्षा
WhatsApp Group Join Now


सरकारी भर्तियों का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार 2 लाख भर्तियों का खाका तैयार कर रही है। इससे पहले सरकार द्वारा नए नियम बनाए जा रहे हैं। सू्त्रों की मानें तो इस मामले में बैठक हो चुकी है। अब माना जा रहा है कि 31 दिसंबर से पहले नियम बना लिए जाएंगे।

जनवरी में हो सकती है CET की परीक्षा
इस पार नौकरी के लिए किसी पोस्ट के विरुद्ध 8 से 10 गुना ज्यादा युवाओं को बुलाया जा सकता है। पहले सिर्फ 4 गुना ज्यादा युवाओं को जॉब के लिए बुलाया जाता था। नियमों को लेकर सरकार का अंतिम निर्णय होगा। नियम फाइनल होने के बाद ही CET जनवरी में होने की संभावना है।

16 लाख युवा कर रहे तैयारी
हरियाणा में 2 लाख भर्तियों की तैयारी शुरु होगी। सरकार अपने 5 साल के सत्र में 2 लाख पक्की नौकरी देने को लेकर स्ट्रेटजी तैयार कर रही है।

ऐसे में सबसे पहले नियम बदले जाएंगे और फिर सीईटी कराया जाएगा। लगभग 16 लाख युवा सीईटी परीक्षा में शामिल होंगे। अभी तक सरकार ने सीईटी की तारीख का ऐलान नहीं किया है।

बोर्ड और निगमों से मांगा गया खाली पदों का ब्योरा
पिछली बार जब सीईटी हुआ था, तब लगभग पौने 9 लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी, इनमें से साढ़े 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार पास हुए थे। पिछले CET के आधार पर सरकार ने भर्ती भी कर ली है।

पिछले दिनों सभी विभाग, बोर्ड और निगमों से खाली पदों का ब्योरा मांगा गया था। ऐसे में अब संभावना बन रही है कि जल्द ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।