Haryana CET Form Date 2024 : इस दिन जारी होगा CET परीक्षा का नोटिफिकेशन, CM नायब सैनी ने दी जानकारी
हरियाणा राज्य के सरकारी संस्थानों में ग्रुप सी और डी पदों के लिए CET को अनिवार्य कर दिया गया है। ग्रुप सी और डी के सरकारी पदों के लिए उम्मीदवारों को सीईटी शिक्षा को पास करना जरूरी है। HSSC की तरफ से एक-एक बार ग्रुप सी और डी परीक्षा का आयोजन हो चुका है और उसके आधार पर युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है।
सारे पदों के लिए होगी एक ही परीक्षा
हरियाणा के लाखों युवा सीईटी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। HSSC की तरफ से हाईकोर्ट को कहा गया था कि सीईटी परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर से पहले ही करवा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक इसके लिए फार्म भरने भी शुरू नहीं हुए हैं। अभी सीईटी पॉलिसी में कुछ संशोधन किए जानें हैं जिसके बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन होने से पहले सभी पदों के लिए अलग-अलग भर्ती परीक्षा करवाई जाती थी जिसे विभाग और अभ्यर्थी दोनों का काफी समय लग जाता था। पर अभी सारे पदों के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा होगी।
इस प्रकार होती है परीक्षा
ग्रुप सी के पदों के लिए 2 एग्जाम होंगे जिनमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य पात्रता परीक्षा होगी और इसके बाद पोस्ट के अनुसार मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
मेन्स एग्जाम के लिए 4 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाता है लेकिन अबकी बार हुए संशोधन के अनुसार 8 गुना युवाओं को बुलाया जा सकता है। जो उम्मीदवा मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी दी जाएगी। ग्रुप डी की भर्ती की बात करें तो उसमें बस प्रारंभिक सामान्य पात्रता परीक्षा ही होगी व सीईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
जल्दी जारी होगा नोटिफिकेशन
हरियाणा सरकार की ओर से कहा गया था 31 दिसंबर से पहले सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर सीएम सैनी ने कहा था सरकार परीक्षा को लेकर वचनबद्ध है। परीक्षा निर्धारित समय पर ही आयोजित की जाएगी।
सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार और HSSC की तरफ से सीईटी पॉलिसी में संशोधन को लेकर लगातार विचार चल रहा है। जो भी संशोधन किए जाएंगे वह युवाओं के हित को देखते हुए होंगे। ऐसे में जल्द ही परीक्षा की डेट की घोषणा की जाएगी।
हरियाणा CET के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
CET रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां नोटिफिकेशन के ऑप्शन में आपको CET की नोटिफिकेशन नजर आ जाएगी।
इस पर क्लिक करके नोटिफिकेशन को ओपन करना होगा।
अब आपको नोटिफिकेशन के अंदर अप्लाई ऑनलाइन का लिंक मिलेगा, आप सबको इस पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करना होगा।
इसके बाद दस्तावेजों की कॉपी को अपलोड करना होगा।
अब आवेदन शुल्क दर्ज करना होगा।
इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना होगा।
इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।