Haryana CET Exam: हरियाणा में CET का संशोधित नोटिफिकेशन जारी, 3 साल तक मान्य, बुलाए जाएंगे 10 गुना ज्यादा उम्मीदवार
हरियाणा सरकार ने संशोधित कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह तीन साल के लिए मान्य होगा। अबकी बार स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए पदों से 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्टिड कैंडिडेट बुलाए जाएंगे। पहले स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 4 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवार बुलाए जाते थे।
इसके साथ ही अभी तक सामाजिक-आर्थिक आधार पर मिलने वाले 5 नंबर नहीं मिलेंगे। फीस के लिए भी अलग-अलग कैटेगरी के लिए रेट तय किए गए हैं। फीस के लिए स्टैंडर्ड रेट 1000 रुपए रखा गया है। हरियाणा पुलिस, जेल विभाग और होमगार्ड की भर्ती भी CET के तहत होगी। पहले यह भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिए होती थी।
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब जल्द ही CET एग्जाम होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) इसके स्क्रीनिंग टेस्ट को लेकर जल्द ही डेट का ऐलान कर सकता है।
हाल ही में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दावा किया था कि जनवरी अंत या फरवरी के मिड में CET कराया जा सकेगा।